SBI ग्राहक अपनी घड़ी से कर सकेंगे पेमेंट
SBI PAYMENT WATCH |
- टाइटन ने YOHO के साथ लॉन्च किया कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच
टाइटन और Sbi ने मिल कर देश मै पहली बार एक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच तय्यार किया है
Contactless Payment Watch : कोरोना वायरस के महामारी से
से लोग पूरा देश भर मै lockdown का सामना करना पड़ रहा है हम लोगो को ना हम कहीं जा पा रहे है ना कुछ कर पा रहे है ना कुछ सोपिंग ही कर पा रहे है लेकिन लेकिन तकनीक और लोगो का दिमाग तो बहुत है हमरा देश मै ऐसा ऐसा products को लंच करता है कि जवाब नहीं इसीलिए हमारा देश अब डिजिटल मार्केटिंग मैं आगे बढ़ रहा है |
दोस्तो कोरोनावायरस महामारी के कारण हमें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हम भी पीछे हटने वालों से नहीं है तो इसी को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा प्रोडक्ट एसबीआई मैं लॉन्च की है कि आप का इस्तेमाल और उसके बारे में सुनकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे |
कौन सा प्रोडक्ट है |
अभी के दौर में हर एक के पास बैंक खाता है हर आदमी के पास एटीएम है हर आदमी के बाद मोबाइल बैंकिंग है जो हम आसान से आसान तरीकों से किसी को पेमेंट भेजने चाहते हैं क्योंकि हमारा टाइम बच सके इसीलिए एसबीआई यूनो ने टाइटन के साथ मिलकर एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है को लॉन्च किया है जो हमें काफी है सहायता मिलेगा तो उस पेमेंट सिस्टम का नाम क्या है Titan pay watch जिसे हम हाथो मे पहन कर किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं |
इसका उपयोग या इस्तेमाल कैसे करें |
दोस्तों आप मुझसे बहुत आदमी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन तो जरूर होगा उसके बाद आप YONO एप्लीकेशन को यूज करते होंगे किसी को पैसा पेमेंट करने के लिए जो हमें काफी टाइम लगता है
- इसीलिए YONO ने एक pay watch निकाला जिस के थ्रू आप 2000 तक का पेमेंट चुटकियों में दे सकते हैं
यह वॉच चलेगा कैसे
ये वॉच Youno application मै update कर दिया है उची एप्लीकेशन से चलेगा वॉच फिलकुल फास्ट और एडवांस |
दोस्तों अगर यह जानकारी हमारी ओर से आपको मिली है तक पहुंची है तो अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिएगा और एक अच्छा सा कमेंट कर दीजिएगा ताकि हमें मोटिवेशनल मिले दूसरी टॉपिक पर बात करने के लिए आशा करता हूं आपका दिन अच्छा से निलका होगा
Thank you ❤️👍
Tag ,
Titan Pay Watch - Sbi payment watch- Yoni Sbi watch pay- sbi bank payment- Fast pay -
1 comments:
Click here for commentsNice post