नमस्कार दोस्तों
दोस्तों मैं आप सबको बता दूंगा की IPL एक Cricket का खेल कहते हैं जिसको हर साल खेला जाता है मई अप्रैल के महीनों में सुरु होता है इस खेल को देखने के लिए हमारे प्यारे दोस्त भाई बहन जो भी है IPL लवर इस खेल को देखने के लिए काफी उत्साहित मैं रहता है कि कब IPL चालू हो और कब मैं देखूं दोस्तों स्टेडियम में इस खेल को देखने के लिए काफी मात्रा में भीर होता है और आप मै से ऐसे भी कई लोग मोबाइल में भी देखते हैं |
IPL को देखने के लिए दर्शक इसके लिए रुचि रखते हैं क्योंकि हर देश के महान महान खिलाड़ी भाग लेते हैं यह एक 20 - 20 मैच होता है जिसमें चौके और छक्के की बारिश होता है|
आईपीएल देखने में जो मजा है वह किसी गेम में मजा नहीं आता दोस्तों अगर आप एक बार आईपीएल देख लिया ना 100% ग्रीन टी देता हूं कि आप आईपीएल को देखे बिना नहीं रहा पाओगे
आईपीएल क्या है - What Is Ipl in Hindi
पहले मैं आपको बता दूं की आईपीएल का फुल फॉर्म एक इंडियन प्रीमियर लीग होता है य एक 20 - 20 फॉर्मेट मै होता है इसमें भारत के आठ अलग अलग राज्यों के नाम से टीम बनाया जाता है |
Ipl की शुरुआत किसने की थी और कब
आईपीएल यानी इंडिया प्रीमियर लिग की शुरुआत 2008 मै बीबीसीआई ने के इसके पीछे मास्टरमाइंड माना जाता था उस वक्त के बीबीसीआई के वॉइस प्रेसिडेंट ललित मोदी उनके दिमाग को बहुत ही खास माना जाता था
आईपीएल 2020 के टाइम टेबल
आईपीएल 19 सितंबर 2020 को शुरू होने वाली है कोरोना महामारी के चलते इस साल दुबई में खेलने वाले हैं भारतीय टाइम के हिसाब से 7:30 बजे खेलने वाले हैं आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग vs मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा
IPL 2020 Team List
IPL 2020 मै कौन-कौन सा टीम खेलने वाला है उसके बारे में नीचे बताने जा रहा हूं देख लीजिए लिस्ट
- Royal Challengers Bangalore ( RCB )
- Rajasthan Royals ( RR )
- Sun Risers Hyderaba ( SRH )
- Kings XI Panjab ( KXIP )
- Kolkata Knight Riders ( KKR )
- Mumbai Indians ( MI )
- Delhi Capitals ( DC )
- Chennai super kings ( CSK )
IPL 2020 कहा खेला जाएगा
दोस्तों इस बार आईपीएल यूनाइटेड अरब एमीरेश यूए दुबई मै खेला जाएगा आईपीएल के सभी मैच अबू धाबी दुबई और सरजा के स्टेडियम में खेला जाएगा
आईपीएल के इतिहास के बारे में बताओ
आईपीएल की शुरुआत बीबीसीआई के द्वारा किया गया था आईपीएल के जन्मदाता बीबीसीआइ को कहा जाता है आईपीएल का पहला मैच 2008 में खेला गया था और IPL 2008 के विजेता राजस्थान रॉयल के टीम थीं |
आईपीएल को डीएलएफ के द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा था उसके बाद 2013 में पेप्सी कंपनी नई टेकओवर कर लिया पेप्सी कंपनी ने लगभग 72 मिलियन डॉलर देकर कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम कर लिया था |
उसके बाद 2015 में पेप्सी कंपनी से स्पॉन्सर चाइनीस कंपनी छीन लिया था उन दोनों टीम में फ्रीक्वेंसी आरोप भी लग गए थे इसीलिए उन्हें 2 सालों के लिए निलबीत कर दिया था |
चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल के बीच मैच के कुछ आरोप भी लगे थे जिस कारण 2015 में दोनों टीमों को निलबित कर दिया था | जिसके बाद नई टीम आए जिसका नाम था Gujarat lions और Rassing Pune supernigats फिर बाद में दोनों टीमों को हटाकर पहले जैसा कर दिया
Important information
अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का किस खिलाड़ी ने मारा
क्रिस गेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिसके आईपीएल के कैरियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं इनका नाम ऊपर में आता है क्रिस गेल
क्रिस गेल कितने मैच खेले हैं
क्रिस गेल मात्र 112 मैच खेले हैं और 292 छक्के जड़ दिए हैं
आईपीएल के एक मैच में क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं 175 रन है उनका बेस्ट स्कोर