Addhar Card बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ता है,
आज हम आप सब को आधार कार्ड को बनवाने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट पड़ता है , आज आप सबको इस में जानकारी मिल जाएगा|
- Addhar card को देश भर में नागरिकता के तौर पर देखा जाता है |
दोस्तो आज कल addhar card के आवश्कता देश के हर जगह पर पड़ता है| और आधार के बिना आप को कोई काम भी नहीं होता है |या अगर आप किसी भी तरह के सरकारी या कोई भी लाब लेना चाहते हो तो नहीं ले पाएंगे |
Aadhar card एक पहचान पत्र के रूप में हो रहा है - प्रयोग
आधार कार्ड जारी करने वाले ( UIDAI ) की तरफ से दी गई मान्यता आधार पर इसी पहचान पत्र के इस्तेमाल दी है | हालांकि हर सबके पास अभी आधार कार्ड नहीं है |
Addhar card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज |
हम आपको बताने जा रहे हैं की आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन सी जरूरी दस्तावेज में देना पता है | जो आसानी से हमारा आधार कार्ड बन पाएगा |
- अगर आपके पास जो मैं आपको दस्तावेज बताने वाला हूं अगर उन में से एक भी डॉक्यूमेंट आपके पास नहीं है तो कैसे बना सकते हैं |
Uidai ने ये जानकारी साझा की है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग पहचान पत्र के तौर पर 32 डॉक्यूमेंट दे सकते हैं इनमें से एक भी होगा आप के पास तो फोटो के साथ दे सकते हैं।
आवश्यकता दस्तावेज ( required documents )
1. राशन कार्ड - Ration card
2. पासवर्ड - password
3. पेन कार्ड - pan card
4. वोटर कार्ड - Voter card
5. ड्राइविंग लाइसेंस - driving licence
6. नरेगा जॉब कार्ड - MANREGA job card
7. पीएम सीयू के और से जारी प्रमाण पत्र -
8. सरकारी पहचान पत्र - Sarkari parman Patra
9. फ्रीडम फाइटर कार्ड - Freedom fighter card
10. किसान फोटो पासबुक - Kishan phatoo passbook
11. पेनसन फोटो कार्ड - pension photo Card
अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है तो क्या करें
अगर आपके पास इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं uidai का कहना है कि ताई फॉर्मेट मैं ऑथराइज ऑफिस की तरफ से एक सर्टिफिकेट जारी किया है जिसे लेकर आप आधार कार्ड बना सकेंगे |
- हमको यह सब करना नहीं आता है हम गांव से हैं तो क्या करें |
फिर आप के गांव में मुखिया वार्ड सदस्य जो भी रहेंगे आप उससे सलाह ले सकते हैं आपने जाकर कहें कि हमारे पास आधार कार्ड बनाने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है हम कैसे मनाएं तो आपको वह एक सलाह देंगे कि आप मुखिया के पास जाकर उनसे एक फॉर्म ब भर कर लाना होता है जो उनका साइन और मोहर मरा हुआ रहता है जो आधार सेंटर ले जाकर आप अपना आधार कार्ड बना सकते हैं |
सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी दिखा सकते हैं
या फिर आपके पास बैंक पासबुक या बिजली का बिल पानी का बिल या मार्कशीट या सरकारी बोर्ड यूनिवर्सिटी से लिया हुआ मार्कशीट इनमें से अगर है तो आप आधार बनवाने के लिए उपयोग कर सकते हैं
Tag,
आधार कार्ड में कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट लगता है, आधार कार्ड कैसे बनाएं, आधार कार्ड में उम्र कैसे बढ़ाएं, आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए, पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए, how to Aadhar submit form documents, Aadhar register documents verify,